सीकर 8 मई। सीकर शहर के शांति प्रिय ओर सीकर शहर के आसपास के सबसे बड़े पार्क स्मृति वन जहा पर शहरवासियों के अलावा दुसरें जगहों के लोग भी यहा पर मॉर्निंग वॉक करने के लिये परिवार सहित आते हैं क्योंकी यहा पर लोगों का मानना हैं की यहा पर मॉर्निंग और ईवनिंग में लोग व्यायाम भी करते हैं और व्यवसाई लोग सुबह-शाम एकांत में समय बिताना चाहते हैं, लेकिन आजकल यहा इस समृती वन में एक व्यक्ति विशेष का निजी पार्क बन रहा है। पूरे पार्क में जहा प्रदुषण फेलाने वाहनों के साथ ही साइकिल की एंट्री पर भी शख्त मनाई है, परन्तु वहाँ पर ही एक व्यक्ति को वीआईपी तरीके से अपनी गाड़ी को पार्क के अंदर लेने कि ही नही बल्कि पूरे पार्क में पैदल मार्ग पर भी इजाजत मिली हुई है।

जहाँ पार्क में बुजुर्ग भी पेदल घूमने जाते है वहा पर ये व्यक्ति गाड़ी का उपयोग लेता है।
सीकर शहर के अधिकतर सामाजिक संगठनों ने इस प्रकार की घटना के लिए प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही लापरवाही की कड़ी निंदा की और एक दो दिन में जिला स्तरीय प्रशासन को ज्ञापन देकर इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्णय लिया।