Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन V7 लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इंवेट में पेश किया| याद दिलादें कि इससे पहले सितंबर में V7+ को लॉन्च किया था| भारत में Vivo V7 की कीमत 18,990 रूपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा| इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 नंवबर को फ्लिपकार्ट पर होगी| और 25 नंवबर से रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करवाया जाएगा|
Vivo V7 फीचर्स
अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V7 में 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है| इसमें फुलव्यू स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है| फोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढाया जा सकता है| स्मार्टफोन में 1.8GHz अॉक्टा-कोर Snapdragon 450 प्रोसेसर है| फोटोग्राफी के लिए Vivo V7 में अपर्चर F/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट से लैस है|
कनेक्टिविटी के लिए Vivo V7 में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ 4.2 और FM रेडियो जैसे फीचर दिए गए है| स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, वर्चुअल जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और डिजिटल कंपास जैसे सेंसर्स दिए गए है| Vivo V7 स्मार्टफोन Android 7.1 नूगा पर आधारित फनटच OS 3.2 पर चलता है| फोन में 3000mAh की बैटरी है और फोन का वजन 139 ग्राम है| यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में मिलेगा|