Mi Home Store inaugurated in Delhi NCR
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने दिल्ली-एनसीआर में अपना Mi Home Store खोल दिया है| इस स्टोर को गुङगांव के Ambiance Mall में खोला गया है| कंपनी ने इससे पहले बैंगलुरू में 3 स्टोर्स खोले है, गौरतलब है कि 19 अगस्त से Mi Home Store की शुरूआत Ambiance Mall से की गई है, कंपनी को उम्मीद है कि शुरुआती दिनों में यहाँ काफी भीङ उमङेगी| Xiaomi के इस अॉफलाइन रिटेल स्टोर में सभी प्रोडक्टस मिलेंगे, जैसे Redmi और Mi सीरीज के स्मार्टफोन, हेडफोन्स, एयर प्यूरिफायर, वर्चुअल हेडसेट, पावर बैंक और फिटनेस के प्रोडेक्ट मिलेंगे| यह Xiaomi फैन्स के लिए बङी खुशखबरी है कयोंकि Xiaomi के प्रोडेक्टस ज्यादातर अॉनलाइन बिकते है, लेकिन अब Xiaomi India ने फैसला कर लिया है कि वो अपने प्रोडक्टस अॉनलाइन के साथ-साथ अॉफलाइन भी बेचेंगे|
Mi Home Store
अनुमान है कि अगर Xiaomi अॉफलाइन बिजनेस शुरू करता है तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान Oppo और Vivo को होगा| एक रिपोटर्स के मुताबिक, स्मार्टफोन बाजार में जुलाई महीने में Oppo और Vivo की ब्रिकी में 30 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है, एक्सपर्टस का मानना है कि ब्रिकी में इस भारी गिरावट की वजह Xiaomi की अॉफलाइन स्ट्रैटिजी है, क्योंकि Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पॉपुलर ब्रांड की तरह उभर रहा है| और Xiaomi ने हाल ही में ऐलान किया था| कि Redmi Note 4 भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है| Xiaomi के मुताबिक Mi Home में प्रोडक्टस आउट अॉफ स्टॉक की समस्या नहीं आएगी| अगर प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है तो कस्टमर्स को F-Code दिया जाता है जिसके जरिये वो प्रोडक्ट को वेबसाईट से खरीद सकते है|.