अंधेर नगरी चौपट राजा – अपराधियों के 20 हजार लंबित मामले योगी ने किए निरस्त !!
उत्तर प्रदेश||
देशभर में अपराधों के लिए मशहूर राज्य मशहूर राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने एक आदेश पारित कर लंबित 20000 मामलों को खत्म कर दिया है| जिस उन पर स्वयं चल रहे बहुत सारे मुकदमे भी शामिल हैं|
जी हां !! इस चौकानेवाले मामले में आरोपी भी योगी, वकील भी योगी, पुलिस भी योगी और जज भी योगी स्वयं ही बन गए हैं| लगता है राम राज्य का सपना दिखाकर यूपी की सियासत में सरकार बनाने वाले योगी खुद व अन्य आरोपियों के लिए रामराज्य लाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं|
गोरखपुर के अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने पीटीआई को बताया कि मामलों को वापस लेने की अर्जी मिल चुकी है|
गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है जहां से वे स्वयं पांच बार सांसद भी रह गए हैं अन्य मामलों के साथ योगी पर धार्मिक भावनाएं भड़का कर दंगे उकसाने जैसे सीरियस मामले भी दर्ज हैं| 2014 के चुनाव में प्रस्तुत किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार योगी ने स्वयं के खिलाफ 4 आपराधिक मामले बताए थे जिनमें दो मामले धार्मिक उन्माद फैलाने के वह अन्य दो धार्मिक स्थल को नुकसान या अपमान से जुड़े थे|
एक आदेश के जरिए ऐसे मामलों को निरस्त करना राज्य सरकार की अपराध को बढ़ावा देने वाली नीति को दर्शाता है| भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व व पार्टी के सीनियर नेता इस मामले पर पूरी छुट्टी बनाए हुए हैं जिससे कहीं ना कहीं मामले में उनकी सहमति भी झलकती है |