राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व एलडीसी सहायक पदों को लेकर 12000 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसके दूसरे चरण का परिणाम अभी तक लम्बित है।
जिसको लेकर छात्रों ने ट्विटर पर महापड़ाव शुरू कर दिया है। आज पूरे दिन #RJएलडीसी2018 पूरे देश में ट्रेंड रहा है।
छात्रों की मांग है कि जल्दी से जल्दी परिणाम जारी करके नियुक्ति दी जाए जिससे हजारों छात्रों के परिवारों में खुशियां आ सके।
Situation is not under control @ashokgehlot51 Sir, Understand Our situations#RJएलडीसी2018 pic.twitter.com/FrEtGePhbe
— Kishan Kankheriya (@Kishantop) September 28, 2019
पिछले 1.5 वर्ष से लंबित एलडीसी सहायक भर्ती का परिणाम जारी न होना सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है,साथ ही बेरोजगारी को लेकर सरकार के दिखावे की पोल खुलती नजर आ रही है।#RJएलडीसी2018
— Dinesh Saini (@dineshsaini02) September 28, 2019